8th Pay Commission News:8वें वेतन आयोग से सरकारी कर्मचारियों की सैलेरी बढ़ाने को लेकर काफी चर्चा चल रही है लंच टाइम हो या फिर टी ब्रेक हर वक्त कोई ना कोई कर्मचारी इस 8वें वेतन आयोग पर बात करता हुआ दिख जाएगा इससे लेकर अटकले भी लगाई जा रही हैं कि आखिर किसकी कितनी सैलेरी बढ़ेगी फिर इसे लेकर हर पैमाने पर देखा जाना जरूरी है 8वें वेतन आयोग का गठन अभी अधिकारिक तौर पर नहीं हुआ है लेकिन पिछले पैटर्न ( 8th Pay Commission Salary Hike) और वर्तमान हालातों को देखकर एक अनुमान लगाया जा सकता है कि जब भी बात 8वें वेतन आयोग से सरकारी कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने की आती है तो फिटमेंट फेक्टर का जिक्र जरूर होता है क्योंकि यही वह फैक्टर है जिससे सैलरी बढ़ोतरी होती है यह सबसे ज्यादा सैलरी किसकी बढ़ेगी उसे यही तय करेगा।
मीडिया रिपोर्ट और विशेषज्ञ के विश्लेषण के अनुसार 8वें वेतन आयोग में वेतन वृद्धि में पे लेवल 1 से 5 लेवल के कर्मचारियों को लाभ मिलेगा 7वें वेतन आयोग में न्यूनतम बेसिक पे 18000 था और 8वें वेतन आयोग में इसे बढ़ाकर 41,000 से 51,480 करने की उम्मीद है इससे यह भी कहा जा सकता है की निचली कैटेगरी की कर्मचारियों को प्रतिशत में ज्यादा बढ़ोतरी हो सकती है बेसिक सैलरी में होगी बढ़ोतरी कुछ रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है की फिटमेंट फैक्टर 2.28 से 2.86 के बीच हो सकता है
सैलरी स्ट्रक्चर में क्या होगा बदलाव?
- बेसिक पे सीधा बढ़ जाएगा
- इसके साथ जुड़े अलाउंस में जैसे कि DA, HRA और TA में सीधे इजाफा होगा
- नया बेसिक पे लागू होते ही महंगाई भत्ता शून्य से गिनना शुरू हो जाएगा
- पेंशनर्स को भी इसका लाभ मिलेगा क्योंकि उनकी पेंशन बेसिक पे पर ही तय होगी
- क्लास 1 की अतिरिक्त अधिकारी, क्लर्क, चपरासी हर लेवल पर सैलरी स्ट्रक्चर बदल जाएगा
पे लेवल 1(Pay Leval 1)
जिनकी बेसिक सैलरी 18,000 होती है और चतुर्थ श्रेणी में आते हैं उन्हें इस लेवल में रखा गया है।
- मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)
- प्यून(Peon)/चपरासी
- सफाई कर्मचारी (Safaiwala)
- दफ्तरी (Daftari)
- चौकीदार (Chaukidar)
पे लेवल 3 (Pay Level 3)
- कॉन्स्टेबल (जैसे पुलिस या पैरामिलिट्री में)
- सीनियर क्लर्क
- कुछ स्किल टेक्निशियन पोस्ट
- पंचायत सचिव (कुछ राज्य में यह लेवल 3 या 5 के अंतर्गत आता है)
पे लेवल 4 (Pay Level 4)
इस पे बिल में वे कर्मचारी आते हैं जिनकी भूमिका और जिम्मेदारी पर लेवल 3 से ज्यादा होती है इनकी शुरुआत की बेसिक सैलरी 25,500 होती है
- असिस्टेंट लोअर डिवीजन क्लर्क
- सीनियर स्टेनोग्राफर
- डाटा एंट्री ऑपरेटर (Grade B)
अगर आप केंद्र सरकार में काम करते हैं या पेंशनर है तो आठवें वेतन आयोग से सीधा फायदा मिलेगा आपकी कुल सैलरी में लगभग 30 से 40% की बढ़ोतरी हो सकती है इसके बाद आपकी जब पहले से ज्यादा भारी होगी